In view of the increasing infection of Corona virus, the National Testing Agency has postponed the examination of JEE (Main) in April. This examination was to be held on 27, 28 and 30 April this year, but now these dates have been extended. Two sessions of the examination have been conducted in February and March. The NTA has postponed the examination 10 days in advance due to the continuous demand from students and parents.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE (मेन) कीअप्रैल में होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा इस साल 27, 28 और 30 अप्रैल को होनी थी, लेकिन अब इन तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है. परीक्षा के दो सेशन फरवरी और मार्च में आयोजित किए जा चुके हैं. छात्रों और अभिभावकों द्वारा लगातार उठ रही मांग के चलते NTA ने 10 दिन पहले परीक्षा स्थगित कर दी है।
#JEEMainExam2021 #NTA